शादी ओलंपिक 'पुष्करणा सावा' का सम्पूर्ण शेड्यूल धनतेरस को होगा घोषित
बीकानेर, 8 नवंबर (हि.स.)। पुष्करणा ब्राह्मण समाज का सामूहिक शादियों का पौराणिक एवं अनूठा आयोजन 'पुष्करणा सावा' (शादी ओलम्पिक) बीकानेर में 18 फरवरी को होना तय हो चुका है। जिसका सम्पूर्ण शेड्यूल दीपावली से पहले धनतेरस को जारी होगा। तिथि तय होने के बाद देशभर में फैले पुष्करणा समाज के लोग संपूर्ण शेड्यूल जानकारी लेने व आयोजन में शामिल होने के लिये उत्सुक है। देश के विभिन्न बड़े नगरों व महानगरों में भी बड़ी संख्या में मारवाड़ी पुष्करणा शेडयूल घोषित होने की जानकारी प्राप्त कर परिवार सहित अपने–अपने यात्रा टिकट बनाने में अब जुटेंगे, वे अन्य नगरों से ज्यादा उत्सुक है क्योंकि पुष्करणा ज्यादातर 'सावा' में वहीं (बीकानेर सावा) में जाकर शादी विवाह करते है या फिर अपने रिश्तेदारों के विवाह आयोजन में शामिल होने इस सावा में शामिल होते है। सावा शेड्यूल की उत्सुकता व आयोजन उत्सुकता लोगों में देखी जा सकती है।
पौराणिक परम्परा सस्कृति को जीवंत रखने, देश व विदेशों में बसे मारवाड़ी समाज को सावा आयोजन से जोड़ने तथा विश्व स्तर पर 'सावा' का महत्व बताने वाली संस्थान 'रमक झमक' के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा 'भैरुं' बताते है कि यह 'पुष्करणा सावा' जिसे शादी ओलंपिक के नाम से वर्तमान में लोग जानते है, यह लगभग 400 वर्ष पुरानी परम्परा है। प्रहलाद ओझा 'भैरुं' के मुताबिक एक ही दिन में सैकड़ो शादियां होती है इसलिये इसे सामूहिक सावा कहा जाता है। साथ ही यह अन्य समाज के सामूहिक शादियों से एकदम अलग है, इसमें वैवाहिक आयोजन किसी एक भवन या एक पंडाल में नहीं, बल्कि पूरे शहर परकोटे में होता है। चूंकि इतनी बड़ी संख्या में शादियों के लिये व देश भर से इसे देखने आने वालों की भारी संख्या होती है इसलिये राज्य सरकार ने पूरे शहर परकोटे को ही एक पंडाल मान लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।