सवाई माधोपुर, बयाना, केशोराय पाटन सहित 8 स्टेशनों के यार्डलेआउट का पुनः डिज़ाइन और रीमॉडलिंग को पूरा करने का लक्ष्य

WhatsApp Channel Join Now
सवाई माधोपुर, बयाना, केशोराय पाटन सहित 8 स्टेशनों के यार्डलेआउट का पुनः डिज़ाइन और रीमॉडलिंग को पूरा करने का लक्ष्य


काेटा, 29 अप्रैल (हि.स.)। मंडल में डीआरएम अनिल कालरा के मार्गदर्शन में परिचालन दक्षता बढ़ाने एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी ढांचों को मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रबलता से कार्य किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी, कोटा सौरभ जैन के अनुसार इसी कड़ी में कोटा मंडल में 8 स्टेशनों के यार्ड लेआउट संशोधित करने का लक्ष्य वर्ष 2025-2026 में निर्धारित किया गया है। यार्ड ले आउट रेलवे के बुनियादी ढांचे के महत्वपूर्ण घटक हैं जहाँ ट्रेनों के मार्शलिंग, असेम्बलिंग एवं लाइन परिवर्तन का कार्य किया जाता है। समय के साथ कई याडों में वर्तमान डिजाइन मानकों, बढ़ी हुई यातायात मांग, तकनीकी प्रगति और परिचालन परिवर्तनों के कारण यार्ड लेआउट का पुनः डिज़ाइन और रीमॉडलिंग करने का निर्णय लिया गया। जिससे परिचालन में देरी, डीलिंग स्टॉक की बढ़ी हुई रुकावट, लाइन क्षमता में कमी और सुरक्षा संबंधी चिंताएँ जैसी आधुनिक परिचालन आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकेगी। कोटा मंडल के झालावाड़ रोड़ एवं सालपुरा स्टेशनों के 02 ले आउट के संशोधित करने का कार्य चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम माह अप्रैल में किया जा चुका है तथा शेष सवाई माधोपुर, श्री महावीरजी, केशोराय पाटन, बयाना, भूलोन एवं पिंलोंदा जैसे 6 स्टेशनों के यार्ड ले आउट संशोधित करने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है जिसे निर्धारित लक्ष्य समयसीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story