जनता डाक अदालत में 15 को होगा शिकायत व समस्याओं का निराकरण

जनता डाक अदालत में 15 को होगा शिकायत व समस्याओं का निराकरण
WhatsApp Channel Join Now
जनता डाक अदालत में 15 को होगा शिकायत व समस्याओं का निराकरण


जोधपुर, 11 मार्च (हि.स.)। भारतीय डाक विभाग के तत्वाधान में 15 मार्च को सुबह 11 बजे वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर के कक्ष में जनता डाक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें जोधपुर मण्डल में स्थित डाकघरों की डाक सेवा में काउंटर सेवा, मनीआर्डर, बचत बैंक, पार्सल व बीमा कृत वस्तुओं, मूल्य देय वस्तुओं डाक जीवन बीमा, स्पीड पोस्ट, विदेशी डाक वस्तुओं पेंशन संबंधी मामलों में शिकायत व समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।

प्रवर अधीक्षक एम. एल. पीपलीवाल ने बताया कि इन मामलों में कोई शिकायत हो और कोई संतोषजनक उत्तर नही मिला हो, तो शिकायत का पूरा विवरण अर्थात शिकायत कर्ता का नाम, पूरा पता, उस कार्यालय का नाम जिसको पिछली बार शिकायत की गई, उसका पूरा विवरण देते हुए प्रवर अधीक्षक डाकघर, जोधपुर को 13 मार्च तक भेजे जा सकते हैं। इसके बाद प्राप्त शिकायतों पर गौर नहीं किया जायेगा। ऐसे शिकायतकर्ता जनता डाक अदालत में सादर आमंत्रित है। लेकिन, उनकी शिकायत 13 मार्च तक वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर जोधपुर के कार्यालय में प्राप्त हो जानी चाहिए, जिन डाक कर्मचारियों के पेंशन संबंधी मामले अनिर्णित हो, वे भी अपना ब्यौरा भेज सकते है और डाक अदालत में उपस्थित हो सकते है। शिकायतकर्ता एवं कर्मचारी स्वयं के खर्च पर डाक अदालत में उपस्थित हो सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story