हाथ के साथ हंसिया-हथोड़ा प्रत्याशी अमराराम 26 को नामांकन भरेंगे
सीकर, 23 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस से समझौते में मिली सीकर लोकसभा सीट पर मार्कसवादी कम्युनिष्ट पार्टी प्रत्याशी कामरेड अमराराम मंगलवार को नामांकन पत्र भरेंगे।
माकपा प्रवक्ता बृजसुन्दर जांगिड़ ने बताया कि स्थानीय कृषि उपज मण्डी में सुबह 11 बजे नामांकन सभा होगी। सभा में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा, माकपा की राष्ट्रीय नेता वृंदा करात सहित अन्य नेता संभोधित करेंगे। अपने बयान में पूर्व विधायक कामरेड अमराराम ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने सरकारी संस्थाओं का दुरूपयोग कर देश में आपातकाल के हालात पैदा कर दिए है। देश में संविधान बचाने एकजुट हुए इंडिया गठबंधन के राजनीतिक दल भाजपा की तानाशाही समाप्त करने मुकाबला करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।