आदि महोत्सव-2024: नगर निगम ग्रेटर का आरआरआर सेन्टर बना मुख्य आकर्षण का केन्द्र

WhatsApp Channel Join Now
आदि महोत्सव-2024: नगर निगम ग्रेटर का आरआरआर सेन्टर बना मुख्य आकर्षण का केन्द्र


जयपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। जयपुर समारोह-2024 के आयोजनों की श्रखंला के अन्तर्गत शुक्रवार को जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ट्राइफेड एवं नगर निगम ग्रेटर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को दस दिवसीय ‘‘आदि महोत्सव’’ का शुभारंभ राज्यपाल हरिभाउ किसनराव बागडे़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री बाबू लाल खराड़ी एवं महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर भी मौजूद रहे।

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि जवाहर कला केन्द्र शिल्पग्राम में 29 नवम्बर से 8 दिसम्बर 2024 तक आदि महोत्सव-2024 का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत एसएचजी ग्रुप द्वारा बनाए गए प्रोडेक्ट जैसे-हाथ से बने हुए ऊनी वस्त्र, क्रोशिया हाथ से बने मुरब्बा (मुलेठी, सौफ), हाथ से बने स्कीन केयर प्रोडेक्ट, रिसाईकलिंग वर्क, कुशन बेडशीट, बैंग, गोट पत्ती वर्क आदि की स्टॉल्स लगाई गई है।

इस प्रदर्शनी की खास बात यह है कि यहां आरआरआर सेन्टर की स्टॉल्स भी लगाई गई जिसमें आमजन आकर अनुपयोगी सामान जमा करवा सकते है जो कि भविष्य में जरूरतमंद के काम आ सकता है।

ट्राइफेड के क्षेत्रीय मैनेजर संदीप शर्मा ने बताया कि इस मेले मे राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड तथा नॉर्थ ईस्ट के जनजातीय कारीगर, शिल्पकार भाग लेंगे साथ ही मेले में लगभग 120 स्टॉल के साथ 200 से अधिक जनजातीय कारीगर और शिल्पकार अपने हस्तनिर्मित उत्पादों जैसें पेंटिंग, कपड़े, आभूषण और वन धन विकास केन्द्रों द्वारा मूल्यवर्धित ऑगैंनिक उत्पादों को बेचने के लिए जनजातीय कारीगरों को प्रतिष्ठित स्थान प्रदान करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story