एक दिन पहले बेटी की शादी करने के बाद पिता ने की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now


एक दिन पहले बेटी की शादी करने के बाद पिता ने की आत्महत्या


श्रीगंगानगर, 7 अप्रैल (हि.स.)। जिले के रायसिंहनगर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 12 पीएस के एक घर में शादी का माहौल मातम में बदल गया। बेटी की शादी करने के अगले ही दिन रविवार को पिता ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट हुआ है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को कालूराम ने अपनी बेटी की शादी की थी। रविवार सुबह जब वह ई रिक्शा से अपने घर से शादी का हिसाब-किताब करने के लिए निकला था। कालूराम ने ट्रक यूनियन पुलिया के पास पिलर संख्या 57/2 पर श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।

सूचना मिलने पर एएसआई विनोद कुमार मौके पर पहुंचे एवं मृतक की शिनाख्त होने पर उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर शादी वाले घर और पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story