श्री डिग्गी कल्याण महाराज की लक्खी पदयात्रा में सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम ग्रेटर ने कसी कमर
जयपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। श्री डिग्गी कल्याण जी महाराज की 59वीं लक्खी पदयात्रा (11 अगस्त रविवार) के आयोजन के संबंध में एक दिवसीय लक्खी पदयात्रा प्रारम्भ होने से लेकर यात्रा सम्पन्न होने तक सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रुक्मणी रियाड ने जगतपुरा, मालवीय नगर, सांगानेर जोन उपायुक्त, उपायुक्त (स्वास्थ्य), उपायुक्त गैराज, मुख्य सफाई निरीक्षकों की बैठक ली।
आयुक्त रुक्मणी रियाड ने उपस्थित सभी अधिकारियों सीएसआई को निर्देश दिए कि डिग्गी कल्याण जी के पदयात्रियों को कोई भी असुविधा ना हो इसके लिए सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। भंडारे आयोजनकर्त्ता तथा अन्य समाज सेवियों द्वारा सेवार्थ लगाए गए वितरण केंद्रों पर साफ सफाई ,बड़े-बड़े कचरा पात्र रखने के के लिए निर्देशित करावे, इसके साथ ही सभी भंडारे आयोजकर्त्ता द्वारा दो-दो वॉलिंटियर्स को अपने-अपने आस-पास क्षेत्र को साफ रखने के लिए भी नियुक्त किया जाए। पद यात्रियों को गंदगी न फैलाने और सड़कों को साफ रखने तथा कचरा कचरा पात्र में ही डालने के लिए समझाइश करते रहे और जोन स्तर पर सफाई कार्मिकों की दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जाए। गैराज शाखा से सभी आवश्यक संसाधन रूट पर लगाये जाए। यात्रा खत्म होने तक संबंधित सभी सफाई कर्मचारी फील्ड में रहे, सड़कों पर गंदगी ना फैलने दे, इसके साथ ही माइक से साफ सफाई रखने के लिए अनाउंसमेंट भी करते रहे सभी सफाई कर्मचारी रिफ्लेक्टर जैकेट पहने हो यह सुनिश्चित किया जाए। आयुक्त ने संबंधित रूट पर अस्थाई अवैध अतिक्रमणों को हटाने के भी निर्देश दिए, रोड स्वीपर मशीन, हूपर्स एवं अन्य आवश्यक संसाधनों आदि की भी व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए उपायुक्त गैराज को निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।