नजर सिटीजन ऐप का कमिश्नर ने किया प्रमोशन

WhatsApp Channel Join Now
नजर सिटीजन ऐप का कमिश्नर ने किया प्रमोशन


नजर सिटीजन ऐप का कमिश्नर ने किया प्रमोशन


जयपुर, 1 सितंबर (हि.स.)। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने रविवार को महेश नगर थाना इलाके में नजर सिटीजन ऐप का प्रमोशन किया। इस दौरान उनके साथ एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप,एडिशनल डीसीपी साउथ पारस जैन सहित कमिश्नरेट के अधिकारी और पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

महेश नगर व्यापार मंडल के सदस्यों को इस दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि नजर सिटीजन ऐप क्यों बनाई गई है। इस के आप को कैसे फायदा होगा। वहीं, इसे कैसे इस्तेमाल करना है। इस दौरान व्यापारियों के कई सवाल किए जिसका अधिकारियों ने जवाब दिए।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि नजर सिटीजन ऐप का इस्तेमाल बहुत आसान है। पहले प्ले स्टोर में जाए और नजर ऐप को इंस्टॉल करें। ऐप जैसे ही ओपन होगी गेट स्टार्ट पर क्लिक करना होगा। फिर आप के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डाल कर वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करें। ऐप आप की लोकेशन पर एक्सेस मांगेगा तो वाइल यूजिंग दी ऐप पर क्लिक करें। इस के बाद इन्फॉर्मेशन शेयर कर दें। जिस में आप का नाम, पिता का नाम ईमेल आईडी भरें है। इसके बाद नेक्स बटन दबाने पर राज्य का कॉलम आएगा। स्टेट सेलेक्ट करें फिर सिटी सेलेक्ट करें, फिर थाना सेलेक्ट करें उसके बाद आप का पता और पिनकोड भर दें। इस के बाद आप से आईडी मांगी जाएगी। इसमें आप किसी को भी चुन सकते हैं। इसके बाद आप का प्रोसेस पूरा हो जाएगा। इस के बाद आप ऐप को दोबारा से ओपन करें। इसके बाद डैशबोर्ड पर बहुत सारे विकल्प नजर आएंगे। विकल्प को चुन कर आगे बढ़े। अगर आप मकान मालिक है तो प्रॉपर्टी के विकल्प को चुने इसके बाद बिजली के बिल पर आने वाला 12 अंकों का के नम्बर डालें,जिसके बाद एंटर प्रॉपर्टी नेम के विकल्प में अपने मकान का नाम और पूरा पता भरें। फिर अगले विकल्प में आप प्रॉपर्टी चुने, फिर एक दोबारा से राज्य शहर और थाना चुने। इसके बाद आप को अपनी प्रॉपर्टी की फोटो अपलोड करनी होगी। इसके लिए मकान की 3 अलग-अलग फोटो खींचकर अपलोड कर दे, सब्मिट पर क्लिक कर देंगे तो पुलिस को आप की जानकारी पहुंच जाएगी। इसी प्रकार से किरायेदार की जानकारी भी साझा करनी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story