अधिकारी कृषि विभाग भर्ती 2022 का आयोग ने जारी किया नया वर्गवार वर्गीकरण
अजमेर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि अनुसंधान अधिकारी-एग्रोनॉमी, प्लांट पैथोलॉजी, हॉर्टिकल्चर तथा सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी-एग्रोनॉमी, एंटोमोलॉजी, बॉटनी, प्लांट पैथोलॉजी, एग्रीकल्चर केमिस्ट्री के पदों के लिए नवीन वर्गवार वर्गीकरण के संबंध मैं शुद्धि पत्र जारी किया गया है।
आयोग सचिव ने बताया कि कृषि विभाग के लिए विभिन्न विशिष्टताओं में कृषि अनुसंधान अधिकारी एवं सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए दिनांक 28 जनवरी 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। संबंधित विभाग से आयोग कार्यालय को उक्त पदों का संशोधित वर्गवार वर्गीकरण प्राप्त होने के फलस्वरूप नवीन वर्गवार वर्गीकरण के संबंध में शुद्धि पत्र संख्या 13/2024-25 जारी किया गया है। इसका अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर कर सकते है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।