डिजीटल इंडिया को बढ़ावा के लिए सराहनीय कदम उठाए जा रहे कोटा मंडल में

WhatsApp Channel Join Now
डिजीटल इंडिया को बढ़ावा के लिए सराहनीय कदम उठाए जा रहे कोटा मंडल में


काेटा, 25 अप्रैल (हि.स.)। मंडल में डिजीटल इंडिया को बढ़ावा के लिए सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। कोटा मंडल में रेलवे टिकट, पार्सल, रिटायरिंग रूम, गुड्स एवं अन्य सभी भुगतान के लिए ऑनलाइन डिजिटल भुगतान की सेवा उपलब्ध है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के अनुसार रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर्स को खुल्ले पैसे रखने से निजात दिलाने और डिजिटल इंडिया की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए अब रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटरों पर भी ऑनलाइन डिजिटल भुगतान की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध है। डिजिटल पेमेंट के जरिए कम समय में लोगों को टिकट मिल रहा है, जिससे रेलवे में पैसो के लेन-देन में पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिल रहा है। मंडल में सभी 98 स्टेशनों पर डिजीटल माध्यम से पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए क्यूआर कोड स्थापित किए गए हैं। पार्सल भेजने वाले ग्राहकों की सुविधा के लिए पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से सामान बुक करवाना व भुगतान करना बहुत ही आसान और पारदर्शी प्रक्रिया हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story