भारत की होगी आने वाली सदी, अबकी बार 400 के पार सीटें जीतने का लक्ष्य : शेखावत

भारत की होगी आने वाली सदी, अबकी बार 400 के पार सीटें जीतने का लक्ष्य : शेखावत
WhatsApp Channel Join Now
भारत की होगी आने वाली सदी, अबकी बार 400 के पार सीटें जीतने का लक्ष्य : शेखावत


जोधपुर, 20 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिस गति से भारत आगे बढ़ रहा है, उससे यह बात स्पष्ट है कि आने वाली सदी भारत की होगी। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को मजबूत आधार देने के लिए अगले पांच साल काफी महत्वपूर्ण होंगे, इसलिए जनता के विश्वास के अनुरूप हमने इस बार 400 के पार सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

शेखावत ने मंगलवार को पंचायत समिति बाप की ग्राम पंचायत हिंडालगोल और ग्राम पंचायत दयासागर के नव निर्मित कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। शेखावत ने कहा कि जहां पिछली सरकारों के दौर में भ्रष्टाचार चरम पर था, वहीं मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त हो चुका है। पिछली सरकार के एक पूर्व प्रधानमंत्री जनता के सामने ये दर्द बयां किया करते थे कि हम 100 पैसे भेजते हैं तो जनता तक केवल 15 पैसे ही पहुंचे पाते हैं, यानी 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते है। यह जानते हुए भी उन्होंने भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए, लेकिन आज स्थिति ठीक इसके उलट है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के जिस लक्ष्य के साथ कार्य कर रहे हैं, उस दिशा में उतनी ही साफगोई के साथ काम भी किया जा रहा है। पिछले 10 साल में मोदी ने गरीब जनता के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए विभिन्न मदों में 24 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं। अगर यही धनराशि पिछली सरकारों के कालखंड में भेजी जाती तो जनता तक केवल 15 प्रतिशत पैसा ही पहुंच पाता। शेखावत ने कहा कि आज गरीबों के लिए जो भी योजनाएं बनाईं जा रही हैं, वे न केवल भ्रष्टाचार से मुक्त हैं, बल्कि बिना किसी भेदभाव के उन्हें धरातल पर उतारा भी जा रहा है।

शेखावत ने कहा कि हर क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है। चाहे सड़कों का विस्तार हो, रेलवे और हवाई संसाधनों का विकास या फिर आर्थिक मोर्चे पर भारत की मजबूत उपस्थिति हो, हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। जोधपुर के रेलवे स्टेशन के लिए कायाकल्प के लिए जहां 500 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, वही फलोदी के रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं। इसी तरह हवाई अड्डों के कायाकल्प को लेकर भी तेजी से काम किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर भी भारत जिस तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है, उससे आने वाले वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। आज पिछली सरकारों की तुलना में कई गुना अधिक टैक्स जमा हो रहा है। पिछले महीने ही 1 लाख 84 हजार करोड़ का टैक्स जमा हुआ है, निश्चित ही यह धनराशि गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी का शुरू से मानना रहा है कि किसी भी देश के विकास के लिए आम आदमी के जीवन में परिवर्तन बहुत जरूरी होता है, इसलिए सरकार का पूरा फोकस आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाना है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है, जिसकी वजह से उनमें एक विश्वास जगा है कि उनके जीवन में भी परिवर्तन आ सकता है, जो केवल मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में संभव है। समारोह में विधायक पब्बाराम बिश्नोई, बाप प्रधान मोन कंवर रतन सिंह भाटी, समाजसेवी बिलाल खां, सरपंच सबीना खातून, सरपंच हीरालाल, फलोदी प्रधान हाजी उमरदीन, उप सरपंच बालकिशन मांजू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

लटियाल माताजी मंदिर पहुंचे शेखावत

शेखावत ने फलोदी में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह डाक बंगले में क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की। बाद में लटियाल माताजी मंदिर पहुंचे और विधिवत दर्शन व पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की। वे पिंजरापोल श्री ओसवाल गो सेवा सदन में पहुंचे और गो माता को गुड़ व चारा खिलाकर सेवा की। यहां समाजसेवी एडवोकेट महिपाल कोठारी के निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं और लोगों से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कृषि उपज मण्डी फलोदी सभागार में जिले के जिला अधिकारियों की बैठक में विभागवार कार्यों की क्रियान्विति और प्रगति के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में क्षेत्रीय विधायक पब्बाराम बिश्नोई, जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story