जवाहर कला केंद्र पर आयोजित हुआ स्वच्छता कल्चरल फेस्ट का रंगारंग आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
जवाहर कला केंद्र पर आयोजित हुआ स्वच्छता कल्चरल फेस्ट का रंगारंग आयोजन


जयपुर, 27 सितंबर (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। शुक्रवार को इसी के तहत जवाहर कला केंद्र में स्वच्छता कल्चरल फेस्ट के रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें नुक्कड़ नाटक सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। स्वच्छता योद्धा काजल ने अपने गीतों से समां बांध दिया। स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर जयश्री पेरीवाल ने स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। इसके साथ ही स्वच्छता में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।

सांसद मंजू शर्मा, समिति अध्यक्ष रमेश चन्द सैनी, विकास बारेठ, दिनेश गौड़ और डॉ. मीनाक्षी शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार, सहित नगर निगम ग्रेटर के उपायुक्त, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

स्वच्छता कल्चरल फेस्ट के अंतर्गत कालबेलिया नृत्य भवई नृत्य घूमर नृत्य कच्छी घोड़ी नृत्य, कालबेलिया नृत्य सहित विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story