कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना, बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
जयपुर, 27 अप्रैल (हि.स.)।
कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने रविवार को स्थानीय जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विशेष रूप से दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया।
सबसे पहले, कर्नल राठौड़ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने हमले में शहीद हुए जवानों की स्मृति में मौन रखा और घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भी देशभक्ति के भाव से शहीदों को नमन किया।
इसके बाद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को स्थानीय जनता और भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक रूप से सुना।
उन्होंने कहा कि 'मन की बात' केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन-जन को जोड़ने और राष्ट्र के विकास में सहभागी बनाने का एक सशक्त माध्यम है। प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरक विचारों और ओजस्वी संदेशों से सभी को राष्ट्र सेवा और सामाजिक उत्थान के लिए प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम के बाद कर्नल राठौड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा की, जिसमें जनसेवा, विकास कार्यों और संगठन के विभिन्न अभियानों पर संवाद हुआ। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र सर्वोपरि की भावना के साथ कार्य कर रही है और प्रत्येक कार्यकर्ता को जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। माहौल में उत्साह, देशभक्ति और सेवा भावना की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

