यूनिफॉर्म में दिखेंगे डूंगरपुर कलेक्ट्रेट के कर्मचारी

यूनिफॉर्म में दिखेंगे डूंगरपुर कलेक्ट्रेट के कर्मचारी
WhatsApp Channel Join Now
यूनिफॉर्म में दिखेंगे डूंगरपुर कलेक्ट्रेट के कर्मचारी


डूंगरपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। नए साल में जिला कलक्टर कार्यालय के कर्मचारी अब नए रूप में नजर आएंगे।

जिला कलक्ट्रेट के कर्मचारी स्वप्रेरणा से ड्रेस कोड के रूप में पर्पल कलर का शर्ट एवं नेवी ब्लू कलर का पेंट और ब्लैक शूज पहनेंगे। वहीं, प्रत्येक कर्मचारी की आईडी भी लगाकर रखेंगे। इसी प्रकार महिला कार्मिकों और सहायक कर्मचारियों के लिए भी यूनिफॉर्म तैयार करवाई जा रही है। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने यूनिफॉर्म के नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि इससे कर्मचारियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/व्यास/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story