प्रसूताओं के वार्ड में पुरुषों के होने पर कलेक्टर ने नाराजगी दिखायी

प्रसूताओं के वार्ड में पुरुषों के होने पर कलेक्टर ने नाराजगी दिखायी
WhatsApp Channel Join Now
प्रसूताओं के वार्ड में पुरुषों के होने पर कलेक्टर ने नाराजगी दिखायी


बाड़मेर, 26 मई (हि.स.)। कलेक्टर निशांत जैन ने रविवार को तीन दिन में दूसरी बार हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने नर्सिंग स्टाफ को वार्डों में रहने के निर्देश दिए। वहीं, प्रसूताओं के वार्ड में पुरुषों के होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने स्टाफ को कहा कि प्रसूताओं के वार्ड में पुरुषों का क्या काम है। इस पर नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि क्या करें कहना मानते ही नहीं है। इस पर कलेक्टर ने पीएमओं से कहा इसको ठीक करवाओ।

भीषण गर्मी व हीटवेव के चलते जिला कलेक्टर ने तीन दिन में दूसरी बार हॉस्पिटल का जायजा लेने पहुंचे। कलेक्टर ने ओपीडी, शिशु वार्ड, महिला वार्ड देखा। हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के हाल जाने और भीषण गर्मी में कूलिंग सिस्टम व पंखे की व्यवस्था देखी। इस दौरान दो नर्सिंग स्टाफ एक साथ बैठे दिखने पर पूछा कि इस वार्ड में कितना नर्सिंग स्टाफ है। तब पीएमओ ने कहा कि तीन स्टाफ है। एक वार्ड में है। इस पर उन्होंने पीएमओ और नर्सिंग स्टाफ से कहा कि यहां सिर्फ एक रहो। बाकी अन्य वार्डों में भी रहो।

कलेक्टर के मुताबिक सरकार के निर्देश है कि अधिकारी हॉस्पिटल का लगातार निरीक्षण करें। वहीं, अस्पताल में चल रहे कार्य को लेकर एसडीएम और पीएमओ को निर्देश दिए हैं कि काम जल्द निपटाया जाए। नर्सिंग स्टाफ अपने रूम में न बैठकर लगातार वार्डों का दौरा करते रहें। ऐसा नहीं हो की महिला वार्ड में पुरुष आएं। इस तरह की बातों पर ध्यान दिया जाए। कुछ सफाई में कमी पाई गई। जिसको ठीक करने के निर्देश दिए हैं। पीएमओ ने विश्वास दिलाया है कि महिला वार्ड में पुरुषों को रोका जाएगा। जो प्रोटोकॉल है। उसकी पालना की जाए। हीटवेव को लेकर जो कमियां थी। उनको भी दूर कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story