शाहपुरा में कलेक्टर कार्यालय का डाइट भवन में शुभारंभ

शाहपुरा में कलेक्टर कार्यालय का डाइट भवन में शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
शाहपुरा में कलेक्टर कार्यालय का डाइट भवन में शुभारंभ


शाहपुरा में कलेक्टर कार्यालय का डाइट भवन में शुभारंभ


शाहपुरा, 11 दिसम्बर (हि.स.)। नवगठित शाहपुरा जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय सोमवार से डाइट भवन उम्मेदसागर रोड़ पर संचालित होना प्रांरभ हो गया है। जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने सोमवार का विधि विधान से पूजा अर्चना एवं हवन करके नये भवन में प्रवेश किया।

नये भवन के स्थानांतरण के मौके पर डाइट भवन के मुख्य द्वार पर आयोजित हवन पूजन कार्यक्रम में जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर चन्दन दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल, उपखंड अधिकारी शाहपुरा पुनीत गेलड़ा, फुलियाकलां एसडीएम राजकेश मीणा, तहसीलदार उत्तम जांगीड़, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, ब्रकु ईश्वरीय विश्व विद्यालय की शाहपुरा संचालिका संगीता बहन, डाइड के डा कैलाश मंडेला मोजूद रहे।

इस मौके पर सर्वधर्म समभाव के तहत मौलाना मुमताज व ब्रकु संगीता बहन ने शुभकामनाएं दी। जिला कलेक्टर टीसी बोहरा ने शाहपुरा जिला वासियों को बधाई देते हुए कहा कि डाइट में कलेक्ट्रेट कार्यालय लोगों की समस्या का समाधान करने के केंद्र के रूप् में सदैव तत्पर रहेगा। उन्होंने इस नये भवन में शाहपुरा जिले की अरवड़ पुलिस चैकी के लिए भूमि आवंटन के आदेश पर हस्ताक्षर कर कार्यालय का विधिवत काम काज शुरू किया।

हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story