कलेक्टर की कार को ट्रेलर ने टक्कर मारी: चालक व कलेक्टर बाल-बाल बचे

कलेक्टर की कार को ट्रेलर ने टक्कर मारी: चालक व कलेक्टर बाल-बाल बचे
WhatsApp Channel Join Now
कलेक्टर की कार को ट्रेलर ने टक्कर मारी: चालक व कलेक्टर बाल-बाल बचे


जयपुर, 14 जून (हि.स.)। जयपुर कलेक्टर की कार को शुक्रवार दोपहर दूदू में ट्रेलर ने टक्कर मार दी। बेकाबू होकर कार डिवाइडर पर चढ़कर रुक गई। हादसे में कलेक्टर और उनका ड्राइवर बाल-बाल बच गए। दूदू पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और टक्कर मारने वाले ट्रेलर को थाना परिसर में खड़ा करवाया है।

हेड कांस्टेबल मुकेश ने बताया कि हादसा दोपहर करीब साढे बारह बजे दूदू पुलिया के पास हुआ। जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित अपनी कार से दूदू जा रहे थे। उनकी कार ड्राइवर कमलेश वर्मा चला रहे थे। दूदू पुलिया से पहले कार को सर्विस लेन में लेते समय पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बेकाबू कार डिवाइडर पर जाकर रुक गई। एक्सीडेंट की सूचना पर दूदू एडीएम, एसडीएम और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। तुरंत दूसरी कार मंगवाकर कलेक्टर को रवाना किया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और ट्रेलर को दूदू थाना परिसर में खड़ा किया है। पुलिस ने ट्रेलर ड्राइवर नारायण को भी पूछताछ के लिए राउंडअप किया है। जानकारी के अनुसार प्रकाश राजपुरोहित के पास दूदू का भी अतिरिक्त चार्ज है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story