धौलपुर में सर्द हवाओं ने बढाई ठिठुरन, शहर ने ओढी कोहरे की चादर
धौलपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर समेत देश के उत्तरी इलाकों में हो रही बर्फवारी कर असर मैदानी इलाकों तक आ पहुंचा है। धौलपुर जिले में बीते दो दिन से चल रहीं बर्फीली हवाओं से लोग परेशान हैं। वहीं,रही सही कसर कोहरे ने पूरी कर दी है। सुबह जब लोगों ने अपनी आंखें खोलीं,तो पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। हालात ऐसे रहे कि तेज सर्दी से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रहे। उधर, आसमान पर बादल छाए रहने से आज सूरज का तेज भी फीका रहा।
धौलपुर में रविवार को पहली बार कोहरा पडा और इस मौसम का सबसे सर्द दिन रहा। रविवार को धौलपुर का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सर्दी का जोर और बढेगा। जनपद में बीते तीन दिन से चल रहा सर्द हवाओं का कहर रविवार को भी जारी रहा। आज सुबह लोगों का सामना नश्तर चुभोने वाली सर्द हवाओं से हुआ। इसके अलावा कोहरे की चादर ने भी लोगों की परेशानी बढा दी है। दिन चढने पर दोपहर करीब एक बजे सूर्यदेव कुछ देर के लिए निकले,लेकिन वह भी लोगों को सर्दी से राहत नहीं दे सके। हालात ऐसे रहे कि दिन में भी लोगों को सर्दी का अहसास सताता रहा। रोजाना लोगों की मौजूदगी से गुलजार रहने वाला शहर का एकीकृत गांधी पार्क भी आज सूना रहा। सर्दी के कारण सुबह सैर को आने वालों की तादाद ना के बराबर रही। वहीं,पार्क में झूले,जिम के उपकरण और बेंच भी खाली पडे रहे। शाम ढलते ही सर्द हवाओं के कारण बढी सर्दी से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सर्दी के कारण बाजार भी जल्दी बंद हो गए तथा लोगों ने अपने घर जाने में ही खैर समझी। उधर,कोहरे के कारण सडक पर वाहनों की गति मंद रही तथा दिन के बावजूद वाहनों को हैडलाईट जलाकर गुजरना पडा। कोहरे का असर रेल यातायात पर भी पडा तथा ट्रेनें कई घंटे की देरी से चलीं। ट्रेनों के लेट होने के कारण रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पडा। रात के तापमान में गिरावट से बढी सर्दी से निजात पाने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा भी लिया। सर्दी से बचाव के लिए लोग विन्डचीटर,गर्म दस्ताने,कैप,लोई तथा अन्य गर्म कपडों में ढंके नजर आए। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को धौलपुर का न्यूनतम तापमान गिरकर करीब 9 डिग्री सैल्यिस तक आ पंहुचा है,वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में धौलपुर के तापमान में और गिरावट आएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।