शीत लहर के चलते अजमेर जिले में प्री प्राइमरी से कक्षा 5 तक अगले दो दिन तक अवकाश
अजमेर, 5 जनवरी(हि.स.)। अजमेर जिले में भीषण तीखी ठंड और शीतलहर के चलते जिला कलेक्टर लोक बंधु ने आखिर विद्यार्थियों के हित में प्री प्राइमरी कक्षा पांच तक के बच्चों की अगले दो दिन यानी 6 व 7 जनवरी का अवकाश घोषित कर दिया है। जिला कलक्टर ने यह आदेश सोमवार की शाम को जारी किए है। उन्होंने आदेश में स्पष्ट किया है कि 6 और 7 जनवरी को सभी आंगनबाड़ी व सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी। कक्षा 6 से 12 तक स्कूल समय साढ़े दस से चार बजे तक रहेगा। आदेश की अवहेलना करने पर कार्रवाई की जाएगी।
जिला कलेक्टर ने संस्था प्रधानों को कहा कि इस अवकाश में सिर्फ विद्यार्थियों की ही छुट्टी रहेगी जबकि अध्यापक व मंत्रालयिक स्टाफ जस का तस ही अपने संस्थानों में ड्यूटी पर आएगा।
उल्लेखनीय है कि विगत दो दिनों से अजमेर जबरदस्त शीत लहर की चपेट में है। सुबह और शाम का तापमान काफी गिरावट के साथ लोगों की धूजणी छुड़ा रहा है। लोग घरों में दुबके रहकर भी कंपकंपाती ठंड का अहसास कर रहे हैं। ऐसे में शहर के खुले भागों और मैदानी क्षेत्रों में तो कोहरा इस तरह घना है कि हाथ को हाथ भी दिखाई नहीं दे रहा है। यह बात अलग है कि दिन में सोमवार को थोड़ी थोड़ी देर के लिए सूर्य देव ने दर्शन दिए किन्तु शीत हवाओं को सिलसिला इतना नियमित बना रहा कि धूप में तनिक भी कुनकुनाहट नहीं थी। शाम होते होते जोरदार ठंड पड़ने लगी। लोगों ने अलाव जला लिए। सड़कें वीरान दिखाई देने लगी। वे ही लोग घरों से बाहर निकले जो कि जरूरी काम या नौकरी पर जाने को मजबूर रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

