शेखावाटी में शीतलहर, फतेहपुर रहा सबसे सर्द; बाड़मेर सबसे गर्म

WhatsApp Channel Join Now
शेखावाटी में शीतलहर, फतेहपुर रहा सबसे सर्द; बाड़मेर सबसे गर्म


शेखावाटी में शीतलहर, फतेहपुर रहा सबसे सर्द; बाड़मेर सबसे गर्म


जयपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शीतलहर के चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है। इसका सबसे ज्यादा असर सीकर, झुंझुनूं, चूरू और बीकानेर सहित आसपास के इलाकों में देखने को मिल रहा है, जहां रात का तापमान लगातार गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में 29.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान पूर्वी राजस्थान के फतेहपुर में मात्र 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार आज सुबह 8.30 बजे दर्ज तापमान में अजमेर में अधिकतम 25.2 और न्यूनतम 9.2, भीलवाड़ा में 25.6 और 10, वनस्थली में 24.6 और 7.5, अलवर में 22.8 और 5.4, जयपुर में 24.9 और 9.2, दिल्ली रोड (जयपुर) पर न्यूनतम 4.8, सीकर में 23.2 और 3, कोटा में 25.3 और 11, चित्तौड़गढ़ में 27 और 10.2, डबोक (उदयपुर) में 24.1 और 10, अंता-बारां में 25 और 9.3, फतेहपुर में 25.2 और 1.9, करौली में 24.2 और 6.1, दौसा में 25.6 और 4.6, प्रतापगढ़ में न्यूनतम 12.5 तथा झुंझुनूं में 24.3 और 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर में अधिकतम 29.6 और न्यूनतम 13.6, जैसलमेर में 27.0 और 11, जोधपुर शहर में 28.2 और 12.7, फलोदी में 24 और 13.2, बीकानेर में 26.3 और 10.9, चूरू में 25 और 4.5, श्रीगंगानगर में 24.5 और 7.2, नागौर में न्यूनतम 3.1, जालोर में 27.2 और 10.8 तथा लूणकरणसर में न्यूनतम 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई।

प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हवा में नमी की मात्रा 39 से 91 प्रतिशत के बीच रही। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में मौसम शुष्क बने रहने और सुबह-शाम ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना जताई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शेखावाटी क्षेत्र (सीकर, चूरू और झुंझुनूं) में कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि कुछ स्थानों पर यह 2 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है। इसी को देखते हुए इन जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। तेज उत्तरी हवाओं के कारण आने वाले दिनों में सर्दी का असर और तेज होने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

Share this story