जोधपुर में सुबह और रात ठंड, दिन में खिल रही चटक धूप से राहत

जोधपुर में सुबह और रात ठंड, दिन में खिल रही चटक धूप से राहत
WhatsApp Channel Join Now
जोधपुर में सुबह और रात ठंड, दिन में खिल रही चटक धूप से राहत


जोधपुर, 11 दिसम्बर (हि.स.)। पहाड़ों की तरफ से धीमी गति से आ रही हवाओं ने अब सूर्यनगरी में पारा गिरा दिया है। बीती रात को जिले भर में न्यूनतम पारा नौ डिग्री से कम दर्ज किया गया। ऐसे में रात के समय और सोमवार सुबह लोगों को ठंड से परेशान देखा गया। हालांकि अभी जिले में दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया है। दिन में तेज धूप निकल रही है। इससे यहां दोपहर में सर्दी का असर कम दिखाई दे रहा है।

सोमवार को दोपहर जोधपुर शहर में अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अब तापमान में गिरावट की उम्मीद है। धीमी गति से जिले में ठंडी हवा चलती रहेगी जिससे जल्दी ही सर्दी अपना असर दिखाएगी। इससे पहले आज सुबह तेज सर्दी रही, लेकिन इसी के साथ चटख धूप भी निकली। जोधपुर के अलावा अन्य हिस्सों में भी तेज धूप निकली जिससे दिन व रात के तापमान में पंद्रह डिग्री तक का अंतर आ गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दिनों रात के पारे में और गिरावट आएगी। इससे सर्दी के और चमकने की संभावना है। सर्दी से बचाव के लिए सुबह-शाम लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं। लोग गर्म कपड़ों में पूरी तरह से लिपटे हुए नजर आ रहे हैं। प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। आसमान भी साफ नजर आ रहा है। अधिकांश जगहों पर रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story