राजस्थान में सुबह शाम सर्द, दिन में अभी सता रही सूर्यकिरणें

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान में सुबह शाम सर्द, दिन में अभी सता रही सूर्यकिरणें


राजस्थान में सुबह शाम सर्द, दिन में अभी सता रही सूर्यकिरणें


जयपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान में आगामी दिनों में भी दिन में गर्मी के तेवर तीखे रहने की आशंका है। मौसम में बड़े बदलाव की संभावना से फिलहाल मौसम केंद्र ने इनकार किया है। रात के पारे में उतार चढ़ाव रहने से सुबह शाम में गुलाबी सर्दी का असर महसूस होने की संभावना है। फिलहाल, दिन में धूप की तपिश से लोग बेहाल हैं और अब भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन में पारा औसत तापमान से अधिक है।

प्रदेश के फलोदी, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर जिलों में दिन और रात में पारा औसत तापमान से अधिक दर्ज हो रहा है। पिछले 24 घंटे में फलोदी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.2 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। विंड पैटर्न में हुए आंशिक बदलाव के कारण गुजरे 24 घंटे में प्रदेश के करीब 15 जिलों में रात में पारा औसत तापमान से कम रहा है। शेखावाटी अंचल में बीती रात भी सर्दी का जोर बना रहा है। सीकर जिला 13.5 डिग्री तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। धौलपुर 15.9, सिरोही 16, भीलवाड़ा 14.6, वनस्थली 17, और अलवर में न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

जयपुर में भी बीते 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा और शहरवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिली। दिन में पारा 32 डिग्री रहा वहीं रात में तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस पर ठहरा रहा। दिन में गर्मी का जोर रहने पर घरों में फिर से कूलर एसी का उपयोग बढ़ने लगा है। हालांकि दिन गर्म रहने और रात में गुलाबी सर्दी के कारण शहर में मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story