चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर सीएमएचओ ने किया चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
जयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। चीन में फैल रहे श्वसन रोग को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने गुरुवार को जिले के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने सीएचसी मनोहरपुर और उप जिला अस्पताल शाहपुरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध बैड,एम्बुलेंस उपकरण, दवाएं एवं मैन पावर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने इन चिकित्सा संस्थानों में ऑक्सीजन आपूर्ति उपकरणों तथा जीवन रक्षक उपकरणों की क्रियाशीलता के विषय में जानकारी ली और प्रभारी डॉ. हरीश मोहन मुद्गल को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
डॉ. फौजदार ने बताया कि चीन में फैल रहे श्वसन रोग के संबंध में जिले में चिकित्सा विभाग मुस्तैद हैै। जिले में चिकित्सा संस्थानों की सभी व्यवस्थाएं जांची गई ताकि आपातकालीन में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।