मुख्यमंत्री सोमवार को भरतपुर और जयपुर में करेंगे रोड शो
जयपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को भरतपुर में रोड शो करने के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ जयपुर के सांगानेरी गेट से छोटी चौपड़ तक रोड शो में शामिल होंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शर्मा सोमवार सुबह 10 से 11:15 बजे तक भरतपुर में रोड शो करने के बाद सुबह 11:30 बजे भरतपुर से जयपुर रवाना हो जाएंगे। वे दोपहर 12:15 बजे जयपुर पहुंच कर दोपहर 1:30 बजे होटल क्लार्क्स आमेर में पत्रकार वार्ता करेंगे। उनका शाम पांच से छह बजे तक गृहमंत्री अमित शाह के साथ रोड शो करने का कार्यक्रम है। यह रोड शो हनुमानजी के मंदिर सांगानेरी गेट से छोटी चौपड़ तक होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।