भाजपा प्रत्याशी सुमेधानंद की नामांकन सभा में आएंगे मुख्यमंत्री, नागौर में ज्योति के समर्थन में भी करेंगे सभा
जयपुर, 25 मार्च (हि.स.)। सीकर में भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती की नामांकन सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शिरकत करेंगे। वे नागौर में भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में आयोजित सभा में भी शामिल होंगे।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी द्वारा जारी आदेश के अनुसार 26 मार्च को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 10:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर करीब 11 बजे सीकर में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 11:45 बजे सांसद प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती का नामांकन दाखिल कार्यक्रम और रामलीला मैदान में आयोजित सभा में शिरकत करने के बाद वे 12:55 बजे सीकर हेलीपैड से रवाना होंगे। इसके बाद भजनलाल शर्मा दोपहर 1:35 बजे नागौर हेलीपैड पहुंचेंगे। नामांकन सभा में शिरकत करने के बाद वे करीब तीन बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।