मुख्यमंत्री बुधवार को झूंझुनूं-चूरू और पुष्कर के दौरे पर

मुख्यमंत्री बुधवार को झूंझुनूं-चूरू और पुष्कर के दौरे पर
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री बुधवार को झूंझुनूं-चूरू और पुष्कर के दौरे पर


जयपुर, 19 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को झूंझुनूं-चुरू और पुष्कर के दौरे पर रहेंगे। वे तीनों स्थानों पर नौ लोकसभा क्षेत्रों की क्लस्टर बैठकों में शामिल होंगे।

तय कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री सुबह 9:15 बजे जयपुर से झूंझनूं के लिये रवाना होंगे। सुबह 9:50 बजे झूंझनूं पहुंच वे सुबह 10:10 बजे राजघराना रिसोर्ट में लोकसभा क्लस्टर कार्यकर्ता बैठक (लोकसभा क्षेत्र-अलवर ,सीकर व झूंझुनूं) में शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे कोर कमेटी बैठक (लोकसभा क्षेत्र- अलवर, सीकर व झूंझनूं) में शिरकत कर दोपहर सवा बजे झूंझुनूं से चूरू के लिये रवाना होंगे। दोपहर पौने दो बजे चूरू पहुंच वे दोपहर दो बजे दी ग्रांड शेखावाटी होटल में लोकसभा क्लस्टर कार्यकर्ता बैठक (लोकसभा क्षेत्र- बीकानेर-चूरू-श्रीगंगानगर) और दोपहर तीन बजे कोर कमेटी बैठक (लोकसभा क्षेत्र बीकानेर-चूरू-श्रीगंगानगर) में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री यहां से सायं सवा चार बजे पुष्कर के लिए रवाना हो जाएंगे। वे सांय पांच बजे पुष्कर पहुंच कर सांय सवा पांच बजे जोलीवुड रिसोर्ट में क्लस्टर कार्यकर्ता बैठक (लोकसभा क्षेत्र-अजमेर-नागौर -राजसमंद) और सांय सवा छह बजे कोर कमेटी बैठक (लोकसभा क्षेत्र-अजमेर-नागौर -राजसमंद) में हिस्सा लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story