मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकदेवता श्री वीर तेजाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकदेवता श्री वीर तेजाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकदेवता श्री वीर तेजाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना


नागौर/जयपुर, 9 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को नागौर के खरनाल स्थित जन-जन के आराध्य लोकदेवता श्री वीर तेजाजी की जन्म स्थली पहुंचकर दर्शन किए।

मुख्यमंत्री शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने श्री वीर तेजाजी मंदिर परिसर में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया व मंदिर कमेटी सदस्यों से आत्मीयता पूर्वक संवाद किया। इस दौरान कमेटी सदस्यों ने शर्मा को साफा पहनाकर एवं श्री वीर तेजाजी की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा, अजमेर संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा, आईजी रेंज लता मनोज कुमार, नागौर जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story