अरावली से छेड़छाड़ नहीं होगी, अवैध खनन पर चलेगा संयुक्त अभियान: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
अरावली से छेड़छाड़ नहीं होगी, अवैध खनन पर चलेगा संयुक्त अभियान: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा


जयपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट किया है कि अरावली पर्वतमाला राजस्थान की अमूल्य प्राकृतिक धरोहर है और इसके स्वरूप के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अरावली के संरक्षण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री निवास पर

शनिवार को वन एवं पर्यावरण तथा खान विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री ने अरावली जिलों में वन, पर्यावरण, खान और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि राज्य सरकार द्वारा अरावली क्षेत्र में किसी भी प्रकार के नए खनन की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस संबंध में केंद्र सरकार के निर्देश भी स्पष्ट हैं, जो पूरे अरावली भू-भाग पर समान रूप से लागू होंगे। इससे पर्वतमाला का प्राकृतिक स्वरूप सुरक्षित रहेगा और अनियमित खनन पर प्रभावी रोक लगेगी।

मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि खनन लीज जारी करते समय सुप्रीम कोर्ट और सीईसी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों सहित सभी पर्यावरणीय मानकों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अरावली को हरा-भरा बनाने के लिए राज्य सरकार ने 250 करोड़ रुपये की लागत से ‘हरित अरावली विकास परियोजना’ शुरू की है। इस परियोजना के तहत अरावली क्षेत्र के जिलों में करीब 32 हजार हेक्टेयर भूमि पर सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है।

बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय, वन एवं पर्यावरण विभाग तथा खान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story