मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोविन्द देव जी मन्दिर में की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोविन्द देव जी मन्दिर में की पूजा-अर्चना
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोविन्द देव जी मन्दिर में की पूजा-अर्चना


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोविन्द देव जी मन्दिर में की पूजा-अर्चना


जयपुर, 29 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को जयपुर के आराध्यदेव गोविन्द देव जी मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की।

शर्मा इसके पश्चात पूर्व मंत्री स्व. भंवरलाल शर्मा की चतुर्थ पुण्य तिथि पर गोविन्द देव जी मन्दिर परिसर के सत्संग भवन में आयोजित निशुल्क चिकित्सा, जांच एवं परामर्श शिविर में पहुंचे और उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि स्व. भंवरलाल शर्मा का सम्पूर्ण जीवन जनसेवा के लिए समर्पित रहा। उन्होंने जन प्रतिनिधि के रूप में लोकतंत्र के मूल्यों को सींचा और बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. भंवरलाल जी ने मेहनती और निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में मजबूत बनाया।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि पार्टी के लिए काम करते हुए उन्हें भी स्व. भंवरलाल शर्मा जी के साथ काम करने का मौका मिला था, जिसकी कई स्मृतियां आज भी उनके मन-मस्तिष्क में जीवित हैं। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को स्व. भंवरलाल जी के दिखाए मार्ग पर चलने की सलाह दी।

इस दौरान स्व. भंवरलाल शर्मा की पुत्री मंजू शर्मा (जयपुर लोकसभा प्रत्याशी-भाजपा), पुत्र मनोज शर्मा सहित विधायक बालमुकुंदाचार्य एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story