मुख्यमंत्री की लोकसभा अध्यक्ष, केन्द्रीय उद्योग मंत्री एवं रेल मंत्री से मुलाकात

मुख्यमंत्री की लोकसभा अध्यक्ष, केन्द्रीय उद्योग मंत्री एवं रेल मंत्री से मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री की लोकसभा अध्यक्ष, केन्द्रीय उद्योग मंत्री एवं रेल मंत्री से मुलाकात


मुख्यमंत्री की लोकसभा अध्यक्ष, केन्द्रीय उद्योग मंत्री एवं रेल मंत्री से मुलाकात


नई दिल्ली/ जयपुर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री शर्मा ने गोयल से मुलाकात के दौरान प्रदेश में औद्योगिक विकास से जुड़ी संभावनाओं के बारे में चर्चा की। रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय अंतरिम बजट में राजस्थान में रेलवे सुविधाओं के विकास, आधुनिकीकरण, रेलवे लाइन दोहरीकरण, आरओबी, आरयूबी सहित विभिन्न कार्यों के लिए पिछले बजट की तुलना में करीब साढ़े बारह प्रतिशत बढोतरी करते हुए 9714 करोड़ रुपए का प्रावधान करने के लिए उनका आभार प्रकट किया। लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला से मुख्यमंत्री ने शिष्टाचार भेंट की।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर /ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story