मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को जोधपुर आएंगे
जोधपुर, 2 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को एक दिवसीय यात्रा पर जोधपुर यात्रा आएंगे तथा अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार सुबह सवा दस बजे विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सुबह साढे दस बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर के चौथे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। इसी समारोह में वे वीसी के माध्यम से विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 2.10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 3.10 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा सांय सवा चार बजे विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।