मुख्यमंत्री कर रहे भ्रमण, भाषण और भ्रमित करने की राजनीति : डाेटासरा

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री कर रहे भ्रमण, भाषण और भ्रमित करने की राजनीति : डाेटासरा


मुख्यमंत्री कर रहे भ्रमण, भाषण और भ्रमित करने की राजनीति : डाेटासरा


जयपुर, 15 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा में मंत्री और मुख्यमंत्री के बीच लड़ाई चल रही है।प्रदेश के लोग हताश हैं। लोग सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि हम भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाए थे, वो हमारा ध्यान रखेगी, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री भ्रमण, भाषण और भ्रमित करने की राजनीति कर रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। बच्चे मर रहे हैं, लेकिन सत्ता में बैठे हुए लोग अपनी मस्ती में मस्त हैं। दिल्ली के इशारों का इंतजार कर रहे हैं। उन लोगों को हमें चेताना है कि आप ट्रस्टी हो, मालिक नहीं हो। आपको प्रदेश के लोगों की चिंता करनी होगी और प्रदेश समरसता के साथ आगे बढ़े। कैसे सुरक्षित रहे। जान-माल की कैसे सुरक्षा हो, इस दिशा में सरकार को काम करना चाहिए। हमने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से कहा है कि कि वे अति​वृष्टि से प्रभावित लोगों की मदद करें।

डोटासरा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण के बाद गुरुवार काे पत्रकाराें से बातचीत कर रहे थे। डोटासरा ने डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के कृषि और आपदा राहत मंत्री पद से इस्तीफे से लेकर कई मुद्दों पर तंज कसा है। डोटासरा ने कहा कि सुना था सेटलमेंट हो गया। सुन रहे हैं मान गए। लेकिन, जब हेलिकॉप्टर मांगा और नहीं मिला तो वापस नाराज हो गए। मैं तो आग्रह करूंगा कि उन्हें हेलिकॉप्टर दे दो। ये हेलिकॉप्टर नहीं देने से हालात बने हैं। ऐसी स्थितियां नहीं बनाएं। मैंने विधानसभा में भी कहा था कि लोगों ने सरकार बनाई थी, लेकिन ये सर्कस बन गया और आप सब देख रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि वे झूठ के अलावा सच पर भी श्रीमुख खोलें। अपनी आपसी फूट को थोड़ा कंट्रोल करें। प्रदेश के जो हालात हैं, उनमें परेशान लोगों की मदद करें। मोदी पर्यटक बनकर विदेशों में घूम रहे हैं, वैसे ही मुख्यमंत्री प्रदेश में भ्रमण कर रहे हैं। लेकिन, लोगों को राहत नहीं मिल रही है। उनको राहत पहुंचाने का काम करें। यह जो आपस का झगड़ा है, उसे मिटा लेना चाहिए।

उन्हाेंने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है तो उनको भी अब खुलकर प्रदेश की आपदा की स्थिति में लोगों की मदद में काम करना चाहिए। देश को त्याग और बलिदानों के बाद आजादी मिली है। मौजूदा केंद्र सरकार संविधान को अपने हिसाब से तोड़-मरोड़ कर बदलना चाहती है। केंद्र सरकार उन सब लोगों को परेशान कर रही है, जो इस देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार रहते हैं।

देश के वीर सैनिकों की वजह से हमारे बॉर्डर सुरक्षित हैं, यह सरकार उन्हीं को परेशान कर रही है। अग्निवीर जैसी योजना लाकर सेना को कमजोर करने का काम किया। आज सत्ता ही देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है, जो हम सबके लिए चिंता का विषय है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story