मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया ध्वजारोहण
जयपुर, 15 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 78वें स्वतन्त्रता दिवस पर गुरुवार को प्रातः सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री निवास पर ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री को कंपनी कमांडर मीरा के नेतृत्व में आर.ए.सी. की टुकड़ी ने सलामी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय एवं निवास के अधिकारी-कर्मचारियों ने शर्मा को व्यक्तिशः स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने निवास पर आए बच्चों को लड्डू खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप / जितेन्द्र तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।