मुख्यमंत्री भजनलाल ने गुरु गोविन्द सिंह की जयंती पर दी शुभकामनाएं
जयपुर, 5 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरु गोविन्द सिंह जयंती (6 जनवरी) के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
शर्मा ने कहा कि गुरु गोबिन्द सिंह ने देश और धर्म की रक्षा के लिए प्राण को न्यौछावर कर दिया था। उन्होंने लोगों को प्रेम, करुणा, एकता और समानता की सीख दी। उनका संपूर्ण जीवन परोपकार व त्याग का एक अनुकरणीय उदाहरण है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे सभी गुरु गोविन्द सिंह के जीवन मूल्यों को आत्मसात कर देश-प्रदेश के चहुंमुखी विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।