मुख्यमंत्री ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं


जयपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जन्माष्टमी (26 अगस्त) के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने निष्काम कर्म करने, शोषण एवं अन्याय का प्रतिकार करने तथा जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए सदैव समर्पित रहने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे भगवान श्रीकृष्ण के महान आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज में भाईचारे की भावना को मजबूत करने तथा गरीब व उपेक्षित की मदद करने का संकल्प लें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story