निगम कचरें से बनाएगा बिजली, मुख्यमंत्री ने समझा प्लान
जयपुर, 17 सितंबर (हि.स.)।जयपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा सीएम भजन लाल शर्मा को वेस्ट टू एनर्जी प्रोजेक्ट के बारे जानकारी दी। वेस्ट टू एनर्जी प्रोजेक्ट जमवा रामगढ़ रोड पर लांगड़ियावास में लगाया गया है, जो कि मार्च 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस प्लांट के रोजाना एक हजार टन कचरे की खपत होगी और करीब 12 मेगावाट बिजली कचरे से उत्पन्न होगी।
कचरा प्रबंधन के वाहनों को सीएम ने दिखाई हरी झंडी
ठोस कचरा प्रबंधन के लिए जयपुर स्मार्ट सिटी और हेरिटेज निगम द्वारा खरीदे वाहनों को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
निगम ने 17.32 करोड़ रुपए की लागत से नए वाहन और मशीनों खरीदी है। ये वाहन जयपुर शहर की स्वच्छता अभियान को और मजबूत बनाएंगे।
निगम बेड़े में 100 हूपर, 7 डंपर, 10 जेसीबी, 41 केम्पर वाहन और 10 ट्रेक्टर वाहन शामिल किए गए है। नए वाहनों का हेरिटेज निगम और ग्रेटर निगम क्षेत्र में स्वच्छता कार्य के लिए उपयोग किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।