सीएम गहलोत, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा गुरुवार को बीकानेर आएंगे
बीकानेर, 1 नवम्बर (हि.स.)। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बीकानेर आएंगे। वे दोपहर साढ़े बारह बजे दूदू से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर डेढ़ बजे बीकानेर के नोखा पहुंचकर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर सवा तीन बजे वे हेलीकॉप्टर से देशनोक पहुंचकर मां करणी के दर्शन करेंगे और श्रीकोलायत से कांग्रेस प्रत्याशी भंवरसिंह भाटी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री रात्रि आठ बजे गंगाशहर के चौरडिय़ा चौक में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। यहां बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम दोनों विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त सभा से वे अपनी बात रखेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी आएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।