मुख्यमंत्री ने न्यायिक अधिकारियों को दी विभिन्न बहुप्रतिक्षित सौगातें
जयपुर, 12 मार्च (हि.स.)। राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को द्वितीय राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग की सिफारिशों और उच्चतम न्यायालय द्वारा अखिल भारतीय न्यायाधीश संघ बनाम भारत संघ के मामले में पारित निर्णय 04 जनवरी 2024 के अनुरूप सेवारत एवं सेवानिवृत न्यायिक अधिकारियों एवं पारिवारिक पेंशनर्स को विभिन्न भत्तों व सेवा शर्ते स्वीकार की गई। जिनमें गृह निर्माण अग्रिम भत्ता, संतान शिक्षा भत्ता, उच्चतर अर्हता भत्ता, जटिल स्थान भत्ता, गृह अर्दली/घरेलू सहायता भत्ता, फिक्स्ड चिकित्सा भत्ता, प्रशासनिक कार्य के लिए विशेष वेतन, फर्नीचर एवं एयर कंडीशनर भत्ता, सत्कार भत्ता, स्थानांतरण अनुदान आदि अन्य भत्ते शामिल हैं। उक्त अधिकांश भत्ते 01 जनवरी, 2016 से दिये जायेंगे।
अभी तक 13 राज्यों द्वारा उक्त आयोग की सिफारिशों को लागू किया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।