निवर्तमान राज्यपाल कलराज मिश्र को मुख्यमंत्री ने दी भाव भरी विदाई
जयपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। निवर्तमान राज्यपाल कलराज मिश्र को शनिवार को एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर भाव भरी विदाई दी। उन्होंने मिश्र को विदाई पर उनके स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा और अन्य गणमान्यजनों ने भी उन्हें विदाई देते हुए उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।