(अपडेट) विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव के लिए प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने किया एलईडी रथों को रवाना

(अपडेट) विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव के लिए प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने किया एलईडी रथों को रवाना
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव के लिए प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने किया एलईडी रथों को रवाना


जयपुर, 03 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव का प्रचार शुरू कर दिया है। पार्टी प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर एलईडी रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगी। रथों के माध्यम से विकसित भारत संकल्प पत्र के लिए प्रदेशभर से सुझाव भी लिए जाएंगे।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने रविवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय से प्रचार रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने प्रत्येक क्षेत्र में आमजन और विभिन्न प्रकार के संगठनों और संस्थाओं से सुझाव लेकर अपना संकल्प पत्र तैयार किया था। उसी प्रकार से लोकसभा चुनाव 2024 में भी आमजन के सुझाव से विकसित भारत संकल्प पत्र तैयार हो रहा है। इसकी शुरूआत आज प्रदेश मुख्यालय से एलईडी वाहनों को रवाना कर की जा रही है। इसके अलावा 9090902024 नम्बर पर मिस कॉल करके, नमो एप और सोशल मीडिया के माध्यम से भी आमजन और कार्यकर्ता अपने सुझाव दे सकते है।

जोशी ने कहा कि प्रदेश मुख्यालय के बाद जिला मुख्यालयों पर एलईडी रथ यात्रा की शुरूआत वहां के सांसद, जनप्रतिनिधि एवं अध्यक्ष करेंगे। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में दो-दो एलईडी रथ गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाएंगे। पार्टी के अभियानों से लेकर बैठकों और जनसभाओं में सुझाव पेटिका रखी जाएगी। सभी वर्गों से सुझाव लिए जाएंगे। भाजपा के सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता जिलों में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। विधानसभा चुनाव में जनता के सुझावों से तैयार किए गए संकल्प पत्र पर भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सत्ता में आते ही काम करना शुरू कर दिया और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने 60 दिनों में ही जनता को एक के बाद एक कई सौगातें दी है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तर्ज पर हमने लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन को पूरा करने के उद्देश्य से एलईडी रथों को रवाना किया जा रहा है। जिस प्रकार हमने विधानसभा चुनावों में आम जनता से सुझाव लेकर संकल्प पत्र तैयार किया था और उस संकल्प पत्र को पूरा करने के लिए हम प्रयासरत हैं। उसी तरह लोकसभा क्षेत्रों में जाकर आमजन के कीमती सुझाव एकत्रित किए जाएंगे और उसमें से अच्छे सुझावों को हम अपने संकल्प पत्र में शामिल करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव के समय हमने संकल्प पत्र में जो वादा किया था उसको पूरा करने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। हमने अपने संकल्प पत्र में सस्ता गैस सिलेंडर देने का वादा किया था और एक जनवरी 2024 से प्रदेश की 73 लाख बहनों को 450 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। हमने आशा सहयोगिनी का मानदेय 10 प्रतिशत बढ़ाने के लिए कहा था और हमने अपने वादे को पूरा करते हुए मानदेय बढ़ाया। इस मौके पर प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, सांसद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, दामोदर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक जितेन्द्र गोठवाल, प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भडाना, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, अरूण चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया, मुकेश दाधीच, ज्योति मिर्धा, सीआर चौधरी, धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, महापौर सौम्या गुर्जर और विधायक कुलदीप धनकड़ मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story