मुख्यमंत्री भजनलाल के पिता कृष्ण स्वरूप की सेहत में सुधार होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज

मुख्यमंत्री भजनलाल के पिता कृष्ण स्वरूप की सेहत में सुधार होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री भजनलाल के पिता कृष्ण स्वरूप की सेहत में सुधार होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज


जयपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता कृष्ण स्वरूप शर्मा की पन्द्रह दिसंबर को अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद आनन फानन में कृष्ण स्वरूप शर्मा एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालात में सुधार न होने पर उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया। मंगलवार को पिता कृष्ण स्वरूप शर्मा की सेहत में सुधार होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि कृष्ण स्वरूप शर्मा का 3 दिन तक मेडिकल आईसीयू में इलाज किया गया। अब सभी रिपोर्ट्स सामान्य आने के बाद मंगलवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा के पिता कृष्ण स्वरूप शर्मा को यूरिन इंफेक्शन की वजह से शपथ ग्रहण की रात एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ट्रीटमेंट शुरू होने के बाद सीएम भजन लाल शर्मा डॉक्टर्स से लगातार पिता की हेल्थ का अपडेट लेते थे। अब सारे पैरामीटर नॉर्मल आने, यूरिन आउटपुट ठीक होने और किसी तरह की शिकायत नहीं होने के वजह से चिकित्सकीय दल ने कृष्ण स्वरूप शर्मा को डिस्चार्ज कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story