महाशिवरात्रि व महिला दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि व महिला दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
WhatsApp Channel Join Now
महाशिवरात्रि व महिला दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं


जयपुर, 7 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाशिवरात्रि और महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

शर्मा ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर महादेव शिव की उपासना से साधकों के दुख और पीड़ाओं का अंत होता है और उन्हें सुख की प्राप्ति होती है। भगवान शिव हमें विषम परिस्थितियों में भी अविचल रहने की सीख देते हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि वे भगवान शिव की विश्व कल्याण की भावना से प्रेरणा लेते हुए उपेक्षित व बेसहारा लोगों की सेवा का संकल्प लें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज महिलाएं समाज के साथ राष्ट्र निर्माण में भी भूमिका निभा रही है। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना समग्र विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। श्री शर्मा ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में महिलाओं को समान अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के साथ ही महिला सशक्तीकरण की दिशा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और उन्नत व खुशहाल राजस्थान के निर्माण में योगदान दें।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story