बीसलपुर बांध के भरने पर मुख्यमंत्री ने जताई खुशी
जयपुर, 6 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीसलपुर बांध के दो गेट खोलकर की जा रही पानी की निकासी पर खुशी जताई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखकर अपनी खुशी जाहिर की।
मुख्यमंत्री ने लिखा कि गिरिराज महाराज के दिव्य आशीर्वाद से बीसलपुर बांध के सातवीं बार पूर्णतः जलमग्न होने पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने लिखा कि यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि बीते 26 वर्षों में पहली बार सितंबर माह में बांध के द्वार खोले गए हैं। इस ऐतिहासिक क्षण की महत्ता को बढ़ाते हुए, विधिवत पूजा-अर्चना और पारंपरिक अनुष्ठानों के बाद ही बाँध के द्वार खोले गए, जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और प्रकृति के प्रति आदरभाव को दर्शाता है।
उन्होंने लिखा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस जल संसाधन की उपलब्धता से प्रदेश में कृषि और औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी। साथ ही, यह जल संकट से निपटने और पेयजल की समस्या को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।