हमें गर्व है हमारी बेटियों पर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
जयपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेरिस पैरालिंपिक की आर-2 महिला 10 मीटर एयर राइफल (एसएच-1) शूटिंग स्पर्धा में अवनी लेखरा को स्वर्ण पदक एवं मोना अग्रवाल को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।
शर्मा ने कहा कि राजस्थान की बेटियों ने पेरिस पैरालिंपिक में पदक जीतकर प्रदेश एवं देश का मान बढ़ाया है। हमें इन बेटियों पर गर्व है। उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश के युवाओं को खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने प्रीति पाल एवं मनीष नरवाल को दी बधाई
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेरिस पैरालिंपिक की महिला 100 मीटर टी-35 स्पर्धा में भारतीय महिला धावक प्रीति पाल को कांस्य पदक एवं 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच-1 स्पर्धा में मनीष नरवाल को रजत पदक जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत खेलों के क्षेत्र में प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है। भारतीय खिलाड़ी विश्व पटल पर नित नई उपलब्धि हासिल कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।