मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर के निधन पर संवेदना व्यक्त की

जयपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने शोक संदेश में कहा कि मनोज माथुर ने पत्रकारिता एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। पत्रकारिता में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। गहलोत ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।