फ्री बिजली के नाम पर मुख्यमंत्री ने उपभोक्ताओं से किया धोखा- नारायण पंचारिया

WhatsApp Channel Join Now
फ्री बिजली के नाम पर मुख्यमंत्री ने उपभोक्ताओं से किया धोखा- नारायण पंचारिया


जयपुर, 07 नवम्बर (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने कहा है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गारंटियों के नाम पर जनता से धोखा कर रहे है। ऐसे धोखे उन्होंने महंगाई राहत शिविर के नाम भी किए थे। कांग्रेस सरकार ने महंगाई राहत शिविर में बिजली बिल शून्य करने के नाम पर आम जनता को रजिस्ट्रेशन के नाम पर लंबी लाइनों में लगा दिया लेकिन उसके बाद उपभोक्ताओं को मिल रही सब्सिडी भी बंद कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घरेलू निशुल्क बिजली योजना में राजस्थान की जनता के साथ धोखा हुआ है। महंगाई राहत शिविर में पंजीयन करवाने से पहले जहां लोगों के बिजली बिल में 750 रुपये की सब्सिडी आ रही थी, वहीं पंजीयन करवाने के बाद यह सब्सिडी कम 562 रुपये तक सीमित हो गई है।

पंचारिया ने कहा कि महंगाई राहत शिविर में आम जनता को निशुल्क बिजली की घोषणा की गई। इसके लिए एक करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन भी किया गया और और उसके बाद 100 यूनिट बिजली ही फ्री दी गई। इसके साथ ही 200 यूनिट तक सभी शुल्क भी माफ करने का वादा किया, लेकिन नए मीटर लगाकर सभी उपभोक्ताओं का बिजली बिल बढ़ा दिया गया जिसके कारण आम उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त बिजली सपना बनकर रह गई। वहीं राज्य में पिछले चार माह से हालात यह है कि घरेलू और औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को पूरी बिजली ही नहीं मिल पा रही है।

पंचारिया ने कहा कि जादूगर कहे जाने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने काले जादू से जनता के साथ राहत की बात करते हुए आमजन को आहत करने का काम कर दिया। राज्य में पहले दी जा रही 50 यूनिट निःशुल्क बिजली व उसके बाद प्रति यूनिट निर्धारित छूट को बंद कर फ्री बिजली के नाम पर उपभोकताओं की जेब पर डाका डाला गया है। वहीं दूसरी ओर पहले से बिजली का प्रबन्ध नहीं कर मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य में बिजली संकट पैदा किया गया और महंगी बिजली की खरीद के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। ऐसे में यह तय हो गया कि राज्य की सरकार ने लोगों को गुमराह किया और महंगाई राहत के नाम पर लोगों को आहत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story