मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविर में 44 हजार 705 लोगों ने किया रक्तदान

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविर में 44 हजार 705 लोगों ने किया रक्तदान


मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविर में 44 हजार 705 लोगों ने किया रक्तदान


जयपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक विभिन्न जिलों में आयोजित किए गए कुल 894 मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविरों में 44 हजार 705 यूनिट रक्त संग्रहण की मिसाल कायम करते हुए रक्तदाताओं ने हजारों लोगों के जीवन को बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उल्लेखनीय है कि कोटा संभाग में सबसे अधिक 16 हजार 161 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविर भी आयोजित किए गए। रक्तदान शिविरों में रक्तदाताओं ने आपदा में पड़े किसी भी मरीज के जीवन को बचाने में अपने सामाजिक सरोकारों को निभाया है। साथ ही अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कोटा संभाग में 16 हजार 161, जयपुर संभाग में 10 हजार 461, भरतपुर में 2 हजार 171, बीकानेर में 5 हजार 777, जोधपुर में 3 हजार 660, अजमेर 3 हजार 326 एवं उदयपुर संभाग में 3 हजार 149 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया है। उन्होंने बताया कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है। रक्तदान शिविरों के आयोजन से आपदा या किसी दुर्घटना के समय संकट में पड़े व्यक्ति का जीवन बचाने में आवश्यक मदद मिलती है। इसलिए किसी भी स्वस्थ व्यक्ति को न केवल रक्तदान करना चाहिए बल्कि अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story