भूपेश बघेल ने कहा उदयपुर और राजस्थान का बदलेगा रिवाज

भूपेश बघेल ने कहा उदयपुर और राजस्थान का बदलेगा रिवाज
WhatsApp Channel Join Now
भूपेश बघेल ने कहा उदयपुर और राजस्थान का बदलेगा रिवाज


उदयपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। चुनाव प्रचार खत्म होने से पूर्व उदयपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ के समर्थन में रोड शो किया जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए।

चेतक सर्कल से लेकर हिरण मगरी तक के रोड शो में करीब 2000 बाइक व सैकड़ों चार पहिया वाहन सवार लोगों ने हिस्सा लिया। इस रोड शो में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने रोड शो में उदयपुर के लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो शुरू होने से पूर्व उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव भाजपा के माथे पर बल ला देगा। छत्तीसगढ़ में इस बार कांग्रेस को 75 से अधिक सीटें आ रही है, जबकि मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में भी कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक पार्टी नहीं बल्कि एक सोच है। उन्होंने कांग्रेस को कमजोर व गरीब वर्ग का सबसे बड़ा हितैषी बताया।

उन्होंने उदयपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ को भारी मतों से जिताने की अपील की।

हिंदुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story