मुख्यमंत्री भजनलाल शनिवार को रूपवास में ईआरसीपी सभा को करेंगे सम्बोधित
भरतपुर 23 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय यात्रा पर शनिवार 24 फरवरी को रूपवास में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना आभार सभा को सम्बोधित करेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री डीग से प्रस्थान कर शाम सवा चार बजे भरतपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे रूपवास में ईआरसीपी सभा को सम्बोधित कर शाम छह बजे सैपऊ रवाना हो जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अनुराधा/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।