सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे अलवर, आरएसएस प्रमुख भागवत से की मुलाक़ात
अलवर , 16 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा साेमवार शाम अलवर दौरे पर पहुंचे। शर्मा का हेलिकॉप्टर केंद्रीय विद्यालय के मैदान में उतरा। जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता औऱ कार्यकर्ताओ एवम प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आरएसएस कार्यालय केशव कृपा पहुंचे। यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से उन्होंने मुलाक़ात की।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अलवर पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की। शहर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल रामगढ़ विधायक जुबेर खान के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके घर पहुंचे। यहां उनके परिजनों से मिलकर उन्होंने संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री टेल्को चौराहे के पास पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा से भी मिले। पिछले दिनों पूर्व मंत्री के बेटे का निधन हो गया था। इस दौरान वन मंत्री संजय शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, विधायक बालक नाथ, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, पूर्व अध्यक्ष संजय नरूका, बन्ना राम मीणा, जय आहूजा, मोहित यादव, रमन गुलाटी सहित जिला कलेक्टर डॉक्टर आर्तिका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।